GOOD GOVERNANCE सुशासन


 सुशासन

GOOD GOVERNANCE



देश के महत्वपूर्ण दिवसो की सूची में एक महत्वपूर्ण दिन 25 दिसंबर का होता है जिसे सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन हमारे भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेई जी के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है वास्तविक रूप से सुशासन दिवस को अटल जी के जन्मदिन के दिन मनाने का कारण है उन्हें सम्मान देना सन 2014 में सरकारी कार्यालयों में लोगों को अपने कार्यों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से इस दिन की स्थापना की गई है।

सुशासन का अर्थ


एक ऐसा शासन जिसमे देश के लोगो का विकास हो देश के प्रत्येक फैसले में उनकी मंजूरी शामिल हो। ऐसे शासन को ही सुशासन कहा जा सकता है ।जिसकी कल्पना मात्र भी वर्तमान समय का व्यक्ति नहीं कर सकता ऐसा शासन राम राज्य में हुआ करता था जब कोई नेता स्वहित छोड़ जनता के हित में कार्य करता है वही सुशासन हो सकता है। लेकिन वर्तमान का नेता पहले स्वहित, फिर अपनों का हित, फिर अन्य लोगों का हित सोचता है ।सुशासन का अर्थ किसी सामाजिक राजनीतिक इकाई को इस प्रकार चलाना है कि वह वांछित परिणाम दें।


सुशासन के अंतर्गत बहुत सी चीजें शामिल हैं जिनमें :-

  • अच्छा बजट
  • सही प्रबंधन
  • कानून का शासन
  • सदाचार आदि सम्मिलित है

शासन शब्द में सु उपसर्ग लग जाने से सुशासन शब्द का जन्म होता है सु उपसर्ग का अर्थ है शुभ ,मंगलकारी, अच्छा आदि भावों को व्यक्त करने वाला।


सुशासन व्यक्ति को भ्रष्टाचार से मुक्त करा कर प्रशासन को स्मार्ट बनाता है।


S(SIMPLE) साधारण

M( MORAL) नैतिक

A (ACCOUNTABLE) उत्तरदाई

R( RESPONSIBLE) जिम्मेदारी योग्य

(TRANSPARENT) पारदर्शी



सुशासन के तत्व


  • उत्तरदायित्व विधि का शासन
  • समानता एवं समावेश
  • भागीदारी अनुप्रियता
  • बहुमत प्रभावशीलता
  • दक्षता
  • पारदर्शिता


25 सितंबर 2019 सुशासन दिवस के अवसर पर कार्मिक लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय द्वारा सुशासन सूचकांक की शुरुआत की गई इसे सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा शासन की स्थिति प्रभावों का आकलन करने के लिए एक समान उपकरण के रूप में तैयार किया गया ।


GGI ( GOOD GOVERNANCE INDEX) के प्रमुख उद्देश्य निम्नलिखित हैं:-


सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में शासन की तुलना करने के लिए मात्रात्मक डाटा प्रदान करना


शासन में सुधार के लिए उपयुक्त रणनीति बनाने और लागू करने में राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को सक्षम बनाना ताकि शासन व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सके



गुड गवर्नेंस इंडेक्स


  • वाणिज्य एवं उद्योग
  • सामाजिक कल्याण व विकास
  • आर्थिक शासन
  • कृषि और संबंधित क्षेत्र
  • न्यायिक व सार्वजनिक सुरक्षा
  • सार्वजनिक स्वास्थ्य
  • पर्यावरण
  • मानव संसाधन का विकास


सुशासन का महत्व


  • सुशासन देश में शांति और अनुशासन कायम करने में सहायक है

  • सुशासन द्वारा जीवन में हर परिस्थिति का सामना करने के लिए बेहतर व्यक्तित्व का निर्माण होता है।

  • सुशासन द्वारा समानता स्थापित होती है।



आधुनिक भारत में संविधान के माध्यम से सुशासन की अवधारणा को स्वाभाविक वैधता प्रदान की गई है अनेकता में एकता की पहचान के लिए भारत में आज सुशासन को आतंकवाद, भ्रष्टाचार ,नक्सलवाद, सांप्रदायिकता तथा रूढ़िवादिता जैसे अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है । सुशासन के आधार को मजबूत करने के लिए भारत में कुछ सुधारों की आवश्यकता है ।सुशासन की प्राथमिकता को समझते हुए भारत में संवैधानिक और प्रशासनिक सुधारों को मान्यता देनी चाहिए । लोकसेवा आपूर्ति की गुणवत्ता में सुधार लाने से सुशासन का आधार मजबूत होता है। भारत में प्रशासन के कार्यों में पारदर्शिता व दक्षता से ही सुशासन संभव है । इसके लिए आवश्यक है कि पंचायती राज संस्थाओं को और सुदृढ़ किया जाए , महिलाओं की प्रशासन मे भागीदारी बढ़ाई जाए , भ्रष्टाचार को दूर किया जाए , गरीबी उन्मूलन योजनाएं चलाई जाए , पर्याप्त मात्रा में रोजगार सृजन किया जाए , लोगों तक न्याय की आवश्यक पहुंच के लिए न्यायपालिका की कार्यप्रणाली को तेज किया जाए।


 BY NAMYA KATYAL 

https://youtube.com/channel/UCt5SOe5O65RyZEvXYfq1fWA   My YouTube channel link for other study content. (SUCCESS SARTHI )

No comments:

Post a Comment

CHILD PSYCHOLOGY

  WHAT IS PSYCHOLOGY   Psychology is the study of  human mind and behavior with the help of research.  WHAT IS CHILD PSYCHOLOGY   It is scie...