बहु वैकल्पिक प्रश्न
Q 1) वैदिक काल किन दो भागों में बटा हुआ था ?
A) उत्तर वैदिक काल
B) पूर्व वैदिक काल
C) इनमें से कोई नहीं
D) A) & B) दोनों
Q 2) पूर्व वैदिक काल को किस नाम से जाना जाता है?
A) ऋग्वैदिक काल
B) उत्तर वैदिक काल
C) यजुर्वेद वैदिक
D) इनमें से कोई नहीं
Q 3) ऋग्वेद में किस युद्ध का वर्णन मिलता है?
A)कलिंग युद्ध
B) दसराज युद्ध
C) महाभारत
D) उपरोक्त सभी
Q 4) ऋग्वेद के किस मंडल में दसराज युद्ध का उल्लेख मिलता है?
A) दूसरे
B) तीसरे
C) पांचवें
D) सातवें
Q 5) पूर्व वैदिक काल को ऋग्वेद काल के नाम से क्यों जाना जाता है?
A) ऋग्वेद की रचना के कारण
B) यजुर्वेद की रचना के कारण
C) उपरोक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Q 6) पूर्व वैदिक काल के मुख्य निवासी कौन थे?
A) मध्य एशिया से आए लोग
B) आर्य
C) उपरोक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Q 7) उत्तर वैदिक काल के समय कितने वेदों की रचना हुई?
A) 4
B) 7
C)3
D)1
Q 8) उत्तर वैदिक काल रचित ग्रंथों के नाम क्या है?
A) सामवेद
B) यजुर्वेद
C) अथर्ववेद
D) उपरोक्त सभी
Q 9) आर्यों का मुख्य व्यवसाय क्या था?
A) पशुपालन
B) कृषि
C) उपरोक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Q 10) ऋग्वैदिक काल की सर्वाधिक पवित्र नदी कौन सी है?
A) नर्मदा
B) सिंधु
C) सरस्वती
D) गंगा
Q 11) ऋग्वैदिक काल में लघु उद्योग व्यापार करने वाले व्यक्ति को क्या कहते थे?
A) व्यापारी
B) सौदागर
C) पणी
D) इनमें से कोई नहीं
Q 12) महाभारत का पुराना नाम क्या है?
A) महायुद्ध
B) जयसंहिता
C) उपरोक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Q 13) विश्व का सबसे बड़ा महाकाव्य का क्या नाम है?
A) रामायण
B) महाभारत
C) जय संहिता
D) B) & C)
Q 14) महाभारत के रचनाकार कौन है?
A) शुक्राचार्य
B) ऋषि वेदव्यास
C) ऋषि वाल्मीकि
D) तुलसीदास
Q 15) महाभारत में कुल कितने श्लोक हैं?
A) 80000
B) 1 लाख
C) 8000
D) 10 लाख
Q 16) भीष्म पितामह का वास्तविक नाम क्या था?
A) देव प्रसाद
B) देवव्रत
C) धृष्टद्युम्न
D) भीष्म
Q 17) कपिध्वज किसका नाम था?
A) अर्जुन
B) दुर्योधन
C)भीष्म
D)पितामह
Q 18) किस स्थान पर कृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था?
A) कुरुक्षेत्र
B) गुरुग्राम
C) ज्योतिसर
D) अफगानिस्तान
Q 19) वैदिक सभ्यता किस प्रकार की सभ्यता थी?
A) शहरी सभ्यता
B) ग्रामीण सभ्यता
C) विकसित सभ्यता
D) विकासशील सभ्यता
Q 20) मौर्य वंश के संस्थापक कौन थे?
A) घनानंद
B) पद्मानंद
C) चंद्रगुप्त मौर्य
D) विष्णु गुप्ता
Q 21) नंद वंश के संस्थापक कौन थे?
A) चाणक्य
B) घनानंद
C) विष्णुगुप्त
D) महापद्मनंद
Q 22) नंद वंश के अंतिम शासक कौन थे?
A) चंद्रगुप्त
B) घनानंद
C) महापद्मनंद
D) इनमें से कोई नहीं
Q 23) चंद्रगुप्त मौर्य के काल में कौन सा विदेशी यात्री आया था?
A) डाईमेकसा
B) मेगास्थनीज
C) डायनोसीयस
D) उपरोक्त सभी
Q 24) इंडिका पुस्तक के रचयिता कौन है?
A) डाईमेकसा
B) मेगास्थनीज
C) डायनोसीयस
D) उपरोक्त सभी
By Namya katyal
Subscribe my YouTube for more study content ...
https://youtube.com/channel/UCt5SOe5O65RyZEvXYfq1fWA
No comments:
Post a Comment