Class =12 History Chapter=1


 Class =12 
 History
 Chapter=1 ईटें, मनके तथा अस्थियां


Q 1) हड़प्पा सभ्यता किस प्रकार की सभ्यता थी?

A) अविकसित

B) विकसित

C) ग्रामीण

D) शहरी


Q 2) हड़प्पा सभ्यता को किन नामों से जाना जाता है?

A) सिंधु घाटी सभ्यता

B) मोहनजोदड़ो सभ्यता

C) उपरोक्त दोनों

D) इनमें से कोई नहीं


Q 3) सिंधु घाटी सभ्यता के सर्वाधिक लोग किस नदी के किनारे बसे थे?

A) गोमती नदी

B) सिंधु नदी

C) सरस्वती नदी

D) गंगा नदी


Q 4) सिंधु घाटी सभ्यता के मानचित्र का आकार कैसा है?

A) चतुर्भुज 

B) गोलाकार

C) षट्भुज

D) त्रिभुज


Q 5) सिंधु सभ्यता के मानचित्र की लंबाई कितनी है?

A) 1300 km

B) 1500 km

C) 1400 Km

D) 1000 km


Q 6) सिंधु सभ्यता की तटवर्ती लंबाई कितनी है? 

A) 1200 km

B) 1600 km

C) 1350 km

D) 1300 km


Q 7) सिंधु सभ्यता की चौड़ाई कितनी है?

A) 200 km 

B) 1200 km

C) 1600 km

D) 500 km


Q 8) सिंधु सभ्यता के  उत्तर में कौन सा स्थान है ?

A) कश्मीर (मांडा)

B) महाराष्ट्र (दैमाबाद)

C) उत्तर प्रदेश (आलमगीरपुर)

D) बलूचिस्तान (पाकिस्तान) 


Q 9) सिंधु सभ्यता के किस क्षेत्र से चावल के साक्ष्य मिले हैं?

A) धोलावीरा 

B) लोथल

C) कालीबंगा

D) हड़प्पा


Q 10) विशाल अन्नागार के साक्ष्य कहां से प्राप्त हुए हैं?

A) मोहनजोदड़ो 

B) चाहूदड़ों

C) कालीबंगा

D) हड़प्पा


Q 11) सिंधु घाटी सभ्यता के स्थल हड़प्पा की खोज किसके द्वारा की गई?

A) दयाराम साहनी

B) राखल दास बनर्जी

C) N.G मजूमदार

D) उपरोक्त में से कोई नहीं


Q 12) हड़प्पा की खोज किस वर्ष हुई?

A) 1990

B) 1991

C) 1921

D) 1994


Q 13) एक सींग वाला पशु किस जगह से प्राप्त हुआ है?

A) हड़प्पा

B) बनावली

C) लोथल

D) रोपण


Q 14) मोहनजोदड़ो की खोज का श्रेय किसे जाता है?

A) दयाराम साहनी

B) राखल दास बनर्जी 

C) N.G मजूमदार

D) उपरोक्त में से कोई नहीं


Q 15) विशाल स्नानागार के अवशेष किस सन से प्राप्त हुए है?

A) हड़प्पा 

B) कालीबंगा 

C) लोथल

D) मोहनजोदड़ो


Q 16) नर्तकी की मूर्ति किस जगह से प्राप्त हुई है?

A) कालीबंगा

B) बनावली

C) रंगपुर

D) मोहनजोदड़ो


Q 17) सिंधु घाटी सभ्यता के लोगों ने नई धातु का आविष्कार किया था?

A) लोहा

B) स्टील

C) तांबा 

D) कासा


Q 18) किन धातुओं को मिलाकर कासा का निर्माण किया था?

A) तांबा और टीन 

B) लोहा और तांबा

C) तांबा और जस्ता

D) टीन और लोहा


Q 19)  हड़प्पा सभ्यता की मुहरें किस चीज की बनी हैं?

A) लोहे

B) ताँबे

C) कांसे

D) सेलखड़ी


Q 20)  बनावली किस राज्य में स्थित है ?


A)  हरियाणा

B) पंजाब

C) गुजरात

D) महाराष्ट्र


Q 21) लोथल किस नदी के किनारे स्थित है?


A) सिन्धु

B) व्यास

C) भोगवा

D) रावी


Q 22) सिन्धु घाटी के निवासियों को किस धातु का ज्ञान नहीं था ?


A) सोना

B) चाँदी

C) लोहा

D) ताँबा


Q 23)  हड़प्पा सभ्यता किस युग की सभ्यता है ?


A) पूर्व पाषाण युग

B) नव पाषाण युग

C) काँस्य युग

D) लौह-युग


Q 24)  हड़प्पा संस्कृति आधारित थी?


A) व्यापार पर

B) कृषि पर

C) पशुपालन पर

D) शिकार पर



Q 25)  हडप्पा सभ्यता के लोग उपासना करते थे? 


A)  विष्णु की

B) वरुण की

C) मातृदेवी की

D) इंद्र की


Q 26)  हड़प्पा सभ्यता का स्वरूप क्या है ?


A) ग्रामीण सभ्यता

B) शहरी सभ्यता

C) भोजन संग्राहक सभ्यता

D) कबीलाई सभ्यता


Q 27)  हड़प्पा सभ्यता का सबसे बड़ा नगर कौन है ?


A ) हड़प्पा

B) मोहनजोदड़ो

C) कालीबंगा

D) लोथल


Q 28)  हड़प्पा सभ्यता की सर्वप्रथम खोज की थी?


A) अलेक्जेंडर

B) दयाराम साहनी

C) कर्नल वर्क्स

D) मैक्समुलर


Q 29)  हड़प्पा किस नदी के किनारे स्थित है ?


A) सिन्धु

B) व्यास

C) सतलज

D) रावी



Q 30) हड़प्पा सभ्यता की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता थी?


A) नगर योजना व वास्तुकला

B) व्यापार

C) कला

D) पशुपालन


Q 31) हड़प्पा सभ्यता का प्रशासन था? 


A) राजतंत्रात्मक

B) लोकतंत्रात्मक

C) नगरपालिका

D) गणतंत्रात्मक


Q 32) हड़प्पा सभ्यता के पतन के क्या कारण थे ?


A) विदेशी आक्रमण

B) प्राकृतिक कारण

C) मानवीय कारण

D) उपर्युक्त सभी


Q 33) हड़प्पा सभ्यता के स्थल से स्त्री के गर्भ से पौधा निकलता दिखता है?


A) बलूचिस्तान

B) मोहनजोदड़ो

C) हड़प्पा

D) आलमगीरपुर


Q 34)  सिन्धुघाटी सभ्यता के स्थलों में सर्वप्रथम किस स्थल का उत्खनन हुआ था ?


A) हड़प्पा

B) मोहनजोदड़ो

C) धौलावीरा

D) लोथल


Q 35)  सिन्धु-सभ्यता में गोदीबाड़ा का प्रमाण कहाँ से मिला है ?


A) लोथल

B) कालीबंगा

C) राखीगढ़ी

D) वणमाली



Q 36) किस सिन्धु स्थल से सूती कपड़े के साक्ष्य मिले हैं ?


A) कालीबंगा

B) रंगपुर

C) सुतकाजेंडोर

D) मोहनजोदड़ो



Q 37)  मोहनजोदड़ो का उत्खनन किया था?


A) दयाराम साहनी

B) जॉन मार्शल

C) आर० डी० बनर्जी

D) आर० एस० बिष्ट



Q 38) मोहनजोदड़ो किस नदी के किनारे बसा हुआ था ?


A) सिन्धु नदी

B) रावी नदी

C) झेलम नदी

D) चेनाव नदी



Q 39)  मोहनजोदड़ो किस भाषा का शब्द है ?


A) हिन्दी

B) सिन्धी

C) उर्दू

D) फारसी



Q 40)  लोथल कहाँ स्थित है ?


A) गुजरात

B) पश्चिम बंगाल

C) राजस्थान

D) पंजाब


Q 41)  प्राचीन इतिहास का निर्माण किया गया ?


A) साहित्यिक स्रोतों के आधार पर

B) विदेशी यात्रियों के विवरण के आधार पर

C) पुरातात्विक अवशेषों के आधार पर

D) उपरोक्त सभी के आधार पर



Q 42) कालीबंगा भारत के किस राज्य में अवस्थित है ?


A) हरियाणा

B) पंजाब

C) राजस्थान

D) गुजरात



Q 43)  गन्दे पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था सर्वप्रथम किस सभ्यता में देखने को मिलती है ?


A) सिन्धुघाटी सभ्यता

B) मिस्त्र की सभ्यता

C) रोमन सभ्यता

D) चीनी सभ्यता



Q 44) कालीबंगा किस नदी के किनारे अवस्थित था ?


A) रावी

B) सिन्धु

C) सतलज

D) सरस्वती



Q 45) सिन्धु सभ्यता का बंदरगाह नगर कौन था ?


A) हड़प्पा

B) मोहनजोदड़ो

C) कालीबंगा

D) लोथल


Q 46)  सिन्धु सभ्यता में नर्तकी की मूर्ति कहाँ से मिली है ?


A) मोहनजोदड़ो

B) हड़प्पा

C) कोटदीजी

D) राखीगढ़ी



Q 47)  सिन्धु सभ्यता का किस देश के साथ व्यापारिक संबंध नहीं था ?


A) मेसोपोटामिया

B) ईरान

C) अफगानिस्तान

D) चीन



Q 48) सिन्धुवासियों के प्रमुख देवता कौन थे?


A) इन्द्र

B) विष्णु

C) पशुपति महादेव

D) गणेश



Q 49)  सिन्धु घाटी सभ्यता का कौन-सा स्थान ‘मृतकों का टीला’ के रूप में जाना जाता है ?


A) हड़प्पा

B) चन्होदड़ो

C) मोहनजोदड़ो

D) कालीबंगा



Q 50)  सिंधु घाटी सभ्यता का कौन-सा स्थल ‘सिंध का बाग’ कहा जाता है ?


A) मोहनजोदड़ो

B) हड़प्पा

C) लोथल

D) कालीबंगा



Q 51)  सिन्धु सभ्यता में समाज का स्वरूप था?


A) मातृसतात्मक

B) पितृसत्तात्मक

C) दोनों

D) दोनों में से कोई नहीं



Q 52) सिन्धुघाटी सभ्यता किसके समकालीन नहीं मानी जाती है ?


A) चीन की सभ्यता

B) मिस्त्र की सभ्यता

C) मेसोपोटामिया की सभ्यता

D) क्रीट की सभ्यता




Q 53)  किस सिन्धु स्थल में महिला और पुरुष को एक साथ दफनाया गया है ?


A) लोथल

B) सुतकोतडा

C) रोपड़

D) बनवाली


Q54) . सिन्धु घाटी सभ्यता में विशाल स्नानागार के अवशेष कहाँ से प्राप्त हुये ?


A) हड़प्पा

B) मोहनजोदड़ो

C) कालीबंगा

D) लोथल



Q 55)  सिन्धु घाटी सभ्यता की जुड़वाँ राजधानी थी?


A) मोहनजोदड़ो-चन्हुदड़ो

B) हडप्पा-लोथल

C) हड़प्पा-मोहनजोदड़ो

D) लोथल-कालीबंगा



Q56) . राखलदास बनर्जी को मोहनजोदड़ो के अवशेष किस वर्ष मिले ?


A) 1920 ई० में

B) 1921 ई० में

C) 1922 ई० में

D) 1923 ई० में



Q 57) . हल से जुते खेत के साक्ष्य कहाँ मिले हैं ?


A) कालीबंगा

B) रंगपुर

C) लोथल

D) रोपड़



Q 58)  पशुपति महादेव की मुहर में निम्न में से कौन-सा जानवर नहीं पाया गया है ?


A) हाथी

B) बाघ

C) शेर

D) भैंस



 Q 59) किस स्थान से शतरंज की तरह के खेल के प्रमाण प्राप्त हुए हैं ?


A) हड़प्पा

B) कालीबंगा

C) मोहनजोदड़ो

D) लोथल



Q 60)  राय बहादुर दयाराम साहनी ने कहाँ उत्खनन करवाया था ?


A) मोहनजोदड़ो

B) हड़प्पा

C) लोथल

D) कालीबंगा



Q 61)  मोहनजोदड़ो की खोज 1922 ई० में किसने की ?


A) दयाराम साहनी

B) राखलदास बनर्जी

C) माधो वत्स

D) रंगनाथ राव



By Namya katyal

Subscribe my YouTube channel for more ...

https://youtube.com/channel/UCt5SOe5O65RyZEvXYfq1fWA








No comments:

Post a Comment

CHILD PSYCHOLOGY

  WHAT IS PSYCHOLOGY   Psychology is the study of  human mind and behavior with the help of research.  WHAT IS CHILD PSYCHOLOGY   It is scie...